गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की दुकान खुल गई है. पहली दुकान गाजियाबाद के लोहिया नगर में खुली है. मोबाइल और डीटीएच रीचार्ज की इस दुकान पर काफी लोग आ रहे हैं.
इस दुकान का खुलना लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दुकान के मालिक ने प्रशासन का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं. जो मास्क पहनकर नहीं आ रहा उसका रिचार्ज नहीं कर रहे हैं.
जो लोग ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वह लोग यहां पर मिले. उनका कहना है कि काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. कुछ ऐसे लोग भी थे, जिनके घर में डीटीएच सर्विस नहीं चल पा रही थी क्योंकि वह ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर पा रहे थे.वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जिनके मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया था और वह इंतजार कर रहे थे कि कब मोबाइल की दुकान खुलें और मोबाइल बैलेंस रिचार्ज करवाएं. वह लोग काफी राहत आज महसूस कर रहे हैं. उन्होंने भी प्रशासन का धन्यवाद किया है.
प्रशासन ने लगातार दुकानों से आवेदन मांगे हैं और कहा है कि आवेदन के बाद अनुमति मिलते ही दुकान खोली जा सकती है. यह आवेदन ऑनलाइन करना होगा इसलिए लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनके इलाके में भी मोबाइल, डीटीएच और स्टेशनरी आदि की दुकानें खुल जाएंगी.