गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजी) के दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष और मेरठ रत्न पंडित शोभित मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन को पत्र लिखा है। उन्होंने देश प्रदेश में लॉकडाउन के फलस्वरुप आर्थिक संकट में फंसे हिंदू धर्मस्थलों के पुजारियों और उनके परिवारों के भरण पोषण की व्यवस्था कराने की मांग की है। पंडित शोभित मिश्रा ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लिखे पत्र में कहां है की हिंदू सभ्यता और संस्कृति में धर्म स्थलों तीर्थ स्थलों का विशेष महत्व है । इन स्थलों में मंदिर, धर्मशाला आदि बहुत बड़ी संख्या में है। मंदिर और धर्मशालाओं की व्यवस्था में अनेक पुजारी-सेवक आदि कार्य करते हैं। देश प्रदेश में लॅकडाउन होने के फलस्वरूप मंदिरों के पुजारी और उनके परिवारों के सामने भरण पोषण का विकराल संकट उत्पन्न हो गया है। पंडित शोभित मिश्रा ने कहा है उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाओं द्वारा मजदूरों किसानों और अन्य निर्धन व्यक्तियों की सहायता की जा रही है। लेकिन हिंदू धर्म प्रचारार्थ कार्यों में लगे इन सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित पुजारियों और उनके परिवारों के आगे अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कुछ पुजारी एवं उनके परिवार अपने मूल निवास स्थान से हजारों मील दूर मंदिरों तथा धर्मशाला में रहकर हिंदू समाज की सेवा कर रहे हैं। पंडित शोभित मिश्रा ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से मांग की है की पूजा पुरोहित का कार्य करने वाले लोगों की सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारियों के माध्यम से अति शीघ्र सम्मानजनक व्यवस्था की जाए।