गाजियाबाद। देश मे आग की तरह फैलते कोरोना वायरस और सरकार द्वारा बढ़ाये गए लॉकडाउन ने असहाय और मजदूर की समस्या बढ़ा दी। गाज़ियाबाद के ऑरेंज जोन में आने के बाद भी प्रशासन लॉकडाउन के नियमो में कोई बदलाव नही कर रहा है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में जरूरतमंदो को राशन न मिल पाने के कारण वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी और वार्ड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने महापौर आशा शर्मा से मुलाकात कर गरीबों को प्रर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। पार्षदों ने कहा कि सिर्फ हमारे ही नही पूरे वसुंधरा जोन में राशन की भारी किल्लत है, राशन की उम्मीद लेकर लाइन में खड़े 100 में से महज 5-6 लोगों को ही राशन मिल पा रहा है।
पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि हमने इस सम्बंध में 20 अप्रैल को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर अभी तक कोई कदम नही उठाया गया। प्रशासन द्वारा वसुंधरा गेस्ट हाउस में चलाई जा रही रसोई का हाल भी कुछ ऐसा ही है। वहा भी रोजाना पक्के भोजन की भारी किल्लत हो रही है, हमने महापौर से इस बात की गुहार इसलिए लगाई है। क्योंकि वो हमारे निगम की मुखिया है। हम जनप्रतिनिधि अपने वार्डो की जनता के लिए इस लॉकडाउन में हर सम्भव सहयोग पहुचाने का भरपूर प्रयास कर रहे है, पर जब तक प्रशासन इसमें सहयोग नही देगा तब तक ये पूर्ण हो पाना असंभव है। जन सेवा करते-करते हमारे वार्ड 74 की पार्षद आशा भाटी भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है, लेकिन फिर भी हमारे कदम रुके नही है।
पार्षद अरविंद चौधरी ने निगम कर्मचारियों पर भी कामचोरी और जरूरतमंद लोगों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि हमे महापौर से पूर्ण उम्मीद है कि वो इन शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करेगी ।