ग़ाज़ियाबाद : कोरोना वैश्विक महामारी के कारण हुये लॉकडाउन से गरीबों एवं मजदूरों को आय साधन नहीं रहा। ऐसे संकट के समय में साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय पर चल रही अन्नपूर्णा रसोई एवं जनसहयोग से 6000 खाने के पैकेट जरूरतमंद, गरीब, मजदूर को हर रोज वितरित किये जा रहे है. विधायक की रसोई से अब तक एक लाख से अधिक खाने के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं.
एक तरफ जहां लॉक डाउन में अधिकांश नेता अपने घरों में बैठे है वहां सुनील शर्मा विधायक के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ता, पार्षद, मंडल अध्यक्ष लगातार गरीबों को भोजन उपलब्ध कर रहे है. विधायक के कायार्लय प्रभारी हरीशचन्द्र शर्मा और उनकी टीम के नेतृत्व में हर रोज साफ सुथरा अौर पोष्टिक भोजन तैयार होता है। इसके बाद वितरण के लिए इसे कार्यकर्ता को लेकर अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता है. विधयक सुनील शर्मा का कहना है कि ‘मेरी पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके इस कार्य को कर रहे हैं. पार्षद, मंडल अध्यक्ष, छोटे से छोटा कार्यकर्ता दिन रात ये कार्य कर रहें है. मेरी पार्षद आशा भाटी की स्वयं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द ही वो स्वस्थ करके घर लौटेगी’. विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि कोई भी गरी, मजदूर लॉकडाउन के दौरान भूखा ने सोए.
इस क्रम में विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी, हर्ष विहार, गगन विहार, तुलसी निकेतन, भोपुरा, पंचशील कॉलोनी, कुटी, गरिमा गार्डन, पासोंडा, ब्रह्मकोलोनी, पप्पू कॉलोनी, गणेशपुरी, शहीद नगर वार्ड 34, इंद्रा कॉलोनी, श्याम पार्क एक्सटेंशन, शहीद प्यारे लाल कॉलोनी, भोवापुर, संजय कॉलोनी, अर्थला, नीलमणि कालोनी, राजीव कालोनी, मोहन कालोनी, खोड़ा नगर पालिका में 6000 खाने के पैकेट वितरित किये गये.
खाने के पैकेट वितरण के दौरान भोला, चतर सिंह, कुलदीप कासना, बलवंत रावत, हरबीर प्रधान, वीरेंदर मिश्रा, सतीश दिलहोर, देवदत्त शर्मा,गौरव पांचाल, नीरज, नादिर, पिंकी, मनोज सक्सेना, प्रमोद, विनोद शर्मा पार्षद, परशुराम पाल, संजीव त्यागी, सुभाष, पवन रेडी, नरेश देवयानी, साधु, वीरेंद्र रावत,लीलू प्रधान, राजन आर्य, कुलदीप गोस्वामी, अरविंद शर्मा, रंजन, बिजेंद्र सिंह, नवीन, प्रिंस, योगेश चौधरी, पंचम चौधरी, अवतार भाटी, प्रिंस, त्रिलोक चौधरी कैलाश, प्रभात शर्मा, मौजूद रहे.