गाजियाबाद । देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई हैं। फिलहाल, थोड़ी सी सावधानी आपको इस वायरस की चपेट में आने से बता सकती हैं। बढ़ते कोरोना प्रसार के बीच आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी हैं कि आप जिस इलाके में रह रहें है वहां कोरोना की स्थिति किया हैं। यहां जानें हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा में कितने मरीजें हैं और केंद्र सरकार की तरफ से 20 अप्रैल को कहां-कहां छूट मिली हैं।
- गाजियाबाद में तीन और जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दो कोलकाता और एक लोनी के रहने वाले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पचास के पार पहुंच गई हैं।
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर जहां उसका इलाज शुरू कर दिया है,
- गाजियाबाद के आठ क्वारंटाइन सेंटरों में वर्तमान में 609 लोग रह रहे हैं। रविवार को जिले में 11 जमाती समेत 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में छूट दी जानी हैं लेकिन, हॉटस्पॉट होने की वजह से नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में फिलहाल किसी तरह की कोई छूट नहीं है।
- 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियां चालू होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को झटका लगा है। जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। 20 अप्रैल से जिले में कोई भी औद्योगिक व व्यवसायिक गतिविधियां शुरू नहीं होगी। इसकी जानकारी जिलाधिकारी अंजय शंकर पांडेय ने दी है।
- फिलहाल, गाजियाबाद में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा, उद्योगों, व्यवसाय लेकर कार्यालय तक रहेंगे बंद साथ ही बिना वैध पास घूमने वालों पर की जाएगी कार्रवाई।
- एक हजार अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। लॉकडाउन हटने के बाद उक्त सभी लोगों से रिकवरी की जाएगी। गलत सूचना देने पर एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि बीस मार्च से 18 अप्रैल के बीच गठित की गई टीमों द्वारा जांच कराने एवं सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की गई है।
- साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित शहीद नगर निवासी दो युवक और उनके सात साथियों ने फेसबुक पर मीडिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। शहीद नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।