नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण तिहाड़ जेल में कैदियों की भीड़ को कम करने के लिए जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने की सिफारिश की गई है. इन कैदियों में ज्यादातर बुजुर्ग और ऐसे कैदी शामिल हैं, जो पहले से ही किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित है.
संक्रमण का खतरा बढ़ने की काफी संभावनाबता दें कि तिहाड़ जेल में कैदियों की क्षमता से अधिक कैदी के होने के कारण वहां कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ने की काफी संभावना है. हालांकि, जेल प्रशासन का कहना है कि वह हर प्रकार की सावधानी बरत रहा है, जिससे कि किसी भी तरह से वायरस जेल के अंदर ना आ सके.
वायरस फैलने के डर से लगाई जमानत की गुहारजेल प्रशासन को इस बात का डर है कि अगर एक बार किसी भी चूक से वायरस जेल के अंदर आ गया तो देखते ही देखते कैदियों को अपनी चपेट में ले लेगा. इसीलिए जेल प्रशासन ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए.
जमानत के लिए लागू की नियम व शर्तेंवहीं कोर्ट भी इस मामले पर गंभीरता जताते हुए कैदियों को जमानत दे रही है. लेकिन इसके लिए कोर्ट ने कैदियों के जमानत के लिए कुछ नियम व शर्तें भी लागू की है. जिसके आधार पर कैदियों को जमानत मिल सकेगी.