मुंबई : मुंबई के घनी आबादी वाले धारावी इलाके में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लाखों की आबादी वाले इस धारावी इलाके में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद इसके संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की मुस्तैदी दिख रही है। धारावी में बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्क्रीनिंग भी तेज कर दी गई है।
दरअसल, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कस्तुरबा अस्पताल में 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत के बाद यह आंकड़ा चार हो गया। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से कुल मरने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 127 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना के अपडेट
देश में सबसे अधिक कोरोना की मार महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। राज्य में कुल 2096 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 1761 केस एक्टिव हैं और 208 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 127 लोगों की जान जा चुकी है।