नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मयूर विहार में सेवा रसोई भी जरूरतमंदों की मदद में जुटी है. भाजपा की ओर से बनाई गई इस सेवा रसोई में तकरीबन 2000 हजार लोगों का खाना बना कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. भरतीय जनता पार्टी के नेता भी सेवा रसोई में श्रमदान कर रहे हैं.
महेंद्र पांडेय ने भी बंटाया हाथ
आज की रसोई में भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय के कार्यालय मंत्री महेंद्र पांडेय व भाजपा दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन पहुंचे और श्रमदान दिया. 24 मार्च से शुरू हुई इस सेवा रसोई की व्यवस्था और प्रतिनिधित्व भाजपा के राष्ट्रीय सुशाशन विभाग के सहसंयोजक व वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सचदेवा कर रहे हैं.
ये कार्यकर्ता कर रहे काम
इस रसोई में बने खाने को मयूर विहार व शाहदरा क्षेत्र में आने वाली झुग्गियों में जाकर बांटा जाता है. इस काम में भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व सेवा भारती विभाग के कार्यकर्ता हाथ बंटाते हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा गरीबों और मजदूरों को खाना बांटा जा रहा है. यह खाना उन लोगों को दिया जा रहा है जो दिन भर रिक्शा चला कर अपने बच्चों का भरण पोषण करते थे, लेकिन इस लॉकडाउन की स्थिति में भूखमरी के कगार पर आ गए हैं.
घर-घर जाकर दिया जाता है खाना
उन्होंने कहा कि क्योंकि लॉकडाउन में बाहर निकलना मना है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों का काम धंधा सब बंद है. इस वजह से लोग अपने घर में ही हैं. इसलिए हमारी टीम द्वारा घर-घर जाकर उन गरीबों को भोजन देने का काम किया जा रहा है. विजेंद्र धामा व राजीव कोहली सहित दर्जनों कार्यकर्ता यहां की व्यवस्था में उपस्थित रहते हैं.