नई दिल्ली। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए देश की सरकार जहां कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन्हें न तो सरकारी आदेशों की परवाह है और न ही लोगों की सुरक्षा का ख्याल है.
बीजेपी विधायक ने उड़ाई लॉकडाउन नियमों की घज्जियां, जन्मदिन पर दी बिरयानी पार्टी
देश में अभी लॉकडाउन चल रहा है. कोरोना कहर बरपा रहा है. सरकार ने लोगों से भीड़ न जमा करने को कहा है, लेकिन कर्नाटक के बीजेपी विधायक एम जयराम को इसकी कोई परवाह नहीं. उन्होंने तमाम बंदिशों के बावजूद अपने जन्मदिन को शाही अंदाज में मनाया.
कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में बीजेपी विधायक एम जयराम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के नियमों धज्जियां उड़ाते हुए जोर शोर से अपना जन्मदिन मनाया। यहां केक काटकर बिरयानी पार्टी दी गई जिसमें बड़ी संख्या में जयराम के समर्थक शामिल हुए।
कांग्रेस विधायक बांट रहे हैं नोट
झारखंड में सरकार के सहयोगी कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते दिखे. एक वीडियो में वो महिलाओं के बीच 10-10 रुपये बांटते दिख रहे हैं. महिलाएं लाइन में खड़ी हैं और वे सभी को रुपये दे रहे हैं.
ये घटना जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. जब इस बारे में विधायक इरफान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की वे लोगों को वहां से भगा रहे थे. जबकि वीडियो में वो साफ-साफ लोगों के बीच 10-10 रुपये बांटते दिख रहे हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि वे विधायक हैं और जहां भी पहुंचते हैं लोग जुट जाते हैं.
लॉकडाउन तोड़कर नमाज के लिए मस्जिद में जुटे सैकड़ों लोग, पहुंची पुलिस
शुक्रवार को लॉकडाउन तोड़कर और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काफी लोग पश्चिम बंगाल की एक मस्जिद में नमाज के लिए जमा हो गए.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की मस्जिद में जो लोग पहुंचे थे उनमें से ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. मस्जिद में नमाज के लिए जमा लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी भी मेंटेन नहीं कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने जब उन्हें बाहर निकलने को कहा तो लोगों ने मस्जिद खाली कर दी. मस्जिद में नमाज के लिए जमा लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी भी मेंटेन नहीं कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने जब उन्हें बाहर निकलने को कहा तो लोगों ने मस्जिद खाली कर दी.
न नौकरी-न राशन, सूरत में परेशान मजदूरों ने घर वापसी के लिए सड़क पर फूंकी गाड़ियां
देश की हीरा नगरी सूरत में शुक्रवार को अचानक हाहाकार मच गया. एक साथ हजारों मजदूर सड़कों पर उतर आए. मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कई गाड़ियों और ठेलों में आग लगा दी. दरअसल, शुक्रवार की दोपहर तक सूरत में सब कुछ सामान्य था. लोगों में कोरोना की दहशत और सड़कों पर लॉकडाउन का सन्नाटा पसरा था. लेकिन शाम ढलते ही शहर के लसकाना इलाके की खामोशी शोर शराबे में तब्दील हो गई. इलाके में रह रहे दूसरे राज्यों के सारे मजदूरों ने मोर्चा खोला और घर वापसी की मांग करने लगे.