लखनऊ : कोरोना से जंग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. हर जिला मुख्यालय पर कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड की स्थापना की गई है. इसका ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड केयर फंड में जन प्रतिनिधियों के साथ समाज के हर तबके का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड केयर फंड का उपयोग टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने में किया जाएगा. कोविड लेवल-1, 2 और 3 हॉस्पिटल की संख्या को बढ़ाने में इसका इस्तेमाल होगा. कोरोना के खिलाफ जिन सहायक उपकरणों की जरूरत है (जैसे- पीपीई, मास्क, वेंटिलेटर) उसकी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई जाएगी.
यूपी में अब तक 308 पॉजिटिव केस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब तक 308 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें 168 जमात से जुड़ा हुआ मामला है. कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर कदम उठाए जा रहे हैं. अभी प्रदेश में 10 लैब काम कर रही है. हम लोगों ने तय किया है कि प्रदेश के सभी मंडलीय मुख्यालय के जिला अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग लैब की स्थापना होगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है.
लॉकडाउन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सरकार के इस कदम में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो सरकार किसी भी तरह की कोताही नहीं छोड़ेगी, जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो. टीम-11 को साफ निर्देश है कि कहीं भी भोजन का संकट न हो और कोई भी इलाज के लिए न भटके.