नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने विशेषज्ञों से बात करने के बाद 5-चरण की योजना बनाई है। इसके द्वारा यह तय किया जाएगा कि आने वाले समय में हम दिल्ली में कोरोना वायरस को कैसे नियंत्रित करेंगे।
पहले -T का अर्थ है टेस्ट। केजरीवाल ने बताया कि यदि आप टेस्ट नहीं करते हैं तो आप यह पता नहीं लगा पाएंगे कि कौन से घर प्रभावित हुए हैं। यह फैलता चला जाएगा। दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर टेस्ट के माध्यम से हर एक व्यक्ति की पहचान की। हम अब दक्षिण कोरिया की तरह दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर टेस्ट करने जा रहे हैं। हमने 50,000 लोगों के टेस्ट के लिए किट का आदेश दिया है। किट आने शुरू हो गए हैं। हमने 1,00,000 लोगों के तेजी से टेस्ट के आदेश भी दिए हैं। किटों की डिलीवरी शुक्रवार तक शुरू हो जाएगी। रैंडम टेस्ट हॉटस्पॉट्स इलाकों में किए जाएंगे। इसके अलावा कई और तरह के टेस्ट भी किए जाएंगे।
दूसरे -T का अर्थ है ट्रेसिंग। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित और संदिग्धों की खोज दिल्ली में अच्छी तरह से की जा रही है। इसके लिए हमने पुलिस की मदद भी लेनी शुरू कर दी है। हमने उन्हें 27,702 लोगों के फोन नंबर दिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि सेल्फ क्वारंटाइन के दौरान लोग वास्तव में घरों में रह रहे हैं या नहीं। आज हम 2000 ऐसे लोगों के फोन नंबर देने जा रहे हैं, जिन्हें यह पता लगाने के लिए मरकज से बाहर लाया गया था कि क्या वे मरकज के आसपास के क्षेत्र में घूमते हैं। वे जिन क्षेत्रों में गए, उन्हें सील कर दिया जाएगा और उनकी निगरानी की जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 525 हुए
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 525 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इसकी सूचना दी। दिल्ली में 525 मामलों में 329 मरकज मस्जिद से जुड़े मामले हैं, जबकि 168 लोग विदेश से यात्रा करके आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक सात लोगों की मौत हुई है।
अरविंद केजरीवाल का 5-T फार्मूला
पहला टी : कोरोना की बड़े पैनामे पर टेस्ट
दूसरा टी : कोीरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग
तीसरा : कोरोना पीड़ितों का ट्रीटमेंट
चौथा : कोरोना के खिलाफ टीम वर्क
पांचवां : ट्रैकिंग एंड मॉनिटरिंग