नई दिल्ली : बिहार में इमारत-ए-शरिया (Imarat-e-sharia) से लेकर बाकी मुस्लिम संगठनों ने सरकार के लॉकडाउन (Lockdown) के फैसले को सही ठहराते हुए लोगों से अपील की है कि वो लॉकडाउन का अनुपालन करें. साथ ही शरिया ने तब्लीगी जमात को फरमान सुनाते हुए कहा कि जो लोग निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए हैं, वे हर हाल में कोरोना की जांच कराएं.
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए बिहारियों को इमारत-ए शरिया ने फरमान सुनाया है. संस्था ने कहा है कि जो लोग मरकज में शामिल हुए हैं, उन्हें हर हाल में कोरोना की जांच करानी होगी क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण एक खतरनाक महामारी है. इसके फैलने से किसी की जान भी जा सकती है, ऐसे में यह जरूरी है कि जो लोग मरकज में शामिल हुए हैं, वे न सिर्फ अपनी जांच कराएं, बल्कि एहतिहातन लोगों से दूरी भी बनाकर रखें.
सरकार के साथ खड़े हुए मुस्लिम संगठन
बिहार में इमारत-ए शरिया के जनरल सेक्रेट्री मौलाना शिब्ली कासमी ने न्यूज 18 के जरिये लोगों से खासकर अपने कौम से यह अपील करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जो लॉकडाउन का फैसला लिया है, उसका सभी लोग अनुपालन करें. सड़कों और गली-मोहल्लों में बेवजह की भीड़ न लगाएं. घर में ही नमाज पढ़ें और जिन्हें भी कोरोना से संबंधित कुछ भी लक्षण दिखाई पड़े वो तुरत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी जांच कराएं और सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
MIILI काउंसिल ने भी लॉकडाउन का किया समर्थन
इमारत-ए शरिया के अलावे बाकी मुस्लिम संगठनों ने भी सरकार के लॉकडाउन के फैसले को सही बताया और अपने लोगों से यह अपील भी किया कि वो सरकार के लॉकडाउन के इस फैसले का सही तरीके से अनुपालन करें. ऑल इंडिया MILLI काउंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमान कासिमी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि देश-प्रदेश की सरकार के आदेश का सभी पालन करें खासकर जो लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं, उन्हें खास तौर पर लॉकडाउन का अनुपालन करने की जरूरत है.
जमियत उलेमा और इदारे शरिया ने भी की अपील
बिहार में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो इसके लिए जितना सरकार और जिला प्रशासन लोगों को जागरूरक कर रही है, उतना ही मुस्लिम संगठन भी लोगों को खासकर मुसलमानों को जागरूक करने में जुट गए हैं. इमारत-ए शरिया और ऑल इंडिया MIILI काउंसिल के बाद अब जमियत उलेमा और इदारे शरिया ने भी अपने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. जमियत उलेमा के बिहार जनरल सेक्रेटरी हुस्न अहमद कादरी ने न्यूज 18 के जरिये लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन सभी करें.