नई दिल्ली: तबलीगी जमात के मरकज को खाली कराए जाने के दौरान निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह रूटीन शिफ्टिंग का हिस्सा है. लॉकडाउन के दौरान 25 फीसदी स्टाफ की कटौती करने की पॉलिसी अपनाई जा रही है, जिसके तहत ही निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में तैनात स्टाफ को छुट्टी पर भेजा गया है. यह रूटीन छुट्टी है. किसी को क्वारनटीन नहीं किया गया है.
दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें देश के कई राज्यों और विदेशों से हजारों की संख्या में लोग आए थे. इस कार्यक्रम के बाद सब लोग अपने-अपने ठिकाने को लौट गए थे. अब इसमें शामिल हुए सैकड़ों लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चला है, तो हड़कंप मच गया.
बलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर तब आई, जब देशव्यापी लॉकडाउन है. ये जमाती कई लोगों के संपर्क में भी आए और काफी संख्या में लोगों को कोरोना मरीज बना दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 मरीज आए सामने आए हैं. एक गलती की वजह से इतने मामले बढ़ गए. अब अगर इस तरह की गलती हुई, तो हम और पीछे चले जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात की वजह से पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में 647 केस कोरोना के मिले हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के मरकज के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही तबलीगी जमात के मरकज से निकाले गए लोगों को क्वारनटीन किया गया है.