गाज़ियाबाद

गाजियाबाद SSP की चेतावनी, ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो होगी कार्रवाई

गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस को शक है कि कुछ लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा रहे हैं. इसलिए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है. एसएसपी ने चेताया है कि जिन लोगों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई है, वे तुरंत डायल 112 पर जानकारी दें, नहीं तो उनपर सख्त कर्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने कहा कि अगर कोई विदेश से आया है और उसके बारे में उसके पड़ोसी या किसी और को इस बात की जानकारी है तो, तुरंत पुलिस को अवगत कराएं.

दिल्ली जमात मामले के बाद पुलिस सतर्क

आपको बता दें कि दिल्ली जमात मामले के बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है. जानकारी छुपाने वालों को पुलिस लगातार तलाश रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यह भी कहा है कि जो लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे वह भी डायल 112 पर तुरंत जानकारी उपलब्ध करा दें. लापरवाही बरतने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

‘छापेमारी रहेगी जारी’

पुलिस अधिकारियों ने इस बात को साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों की तलाश में छापेमारी लगातार जारी रहेगी. पुलिस के खुफिया तंत्र काम कर रहे हैं, इसलिए कोई भी इस जानकारी को छुपा नहीं पाएगा. अधिकारियों ने कहा कि खुद सामने आ जाएंगे, तो उन्हें तुरंत मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी और अधिक संक्रमण फैलने का खतरा भी नहीं होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com