गाजियाबाद। जिले में कोरोना वायरस के बढते मामलों और लॉक डाउन का के कारण जिला कारागार डासना जेल में प्रशासन ने बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है।
डासना कारागार के जेलर आनंद शुक्ला ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कारागार मुख्यालय और उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बंदियों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए 21 मार्च से जिला कारागार में बंदियों की उनके परिजनों से प्रचलित मुलाकात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। ये रोक 31 मार्च तक जारी रहेगी। जेल प्रशासन ने कहा है कि किन्हीं विशेष परिस्थिति में बंदियों के परिजन अगर अपने बंदी के लिए कोई संदेश देना चाहते हैं तो वे जिला कारागार के दूरभाष नंबर- 0120-2763016 पर फोन करके बता सकते है जिसे बंदी तक जेल प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।