चंडीगढ। पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक पूरे पंजाब में लॉक डाउन के आदेश जारी किए थे, लेकिन सोमवार को वह नाकामयाब हो गया। पूरे प्रदेश से हालातों का जायजा लेने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया और ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया। कैप्टन ने सभी डीसी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं।
हर जिले के जिलाधिकारियों को आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान किसी को भी ढील नहीं दी जाएगी. जिनको ढील दिए जाएगा, उन्हें बकायदा कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली समेत देश के 23 राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लागू है. सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी है. कल जनता कर्फ्यू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. देश में सभी पैसेंजर्स ट्रेन भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.