नई दिल्ली। पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के लिए देशवासियों को धन्यवाद देते हुए इसको लंबी लड़ाई की शुरुआत बताया है। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प और संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (सोशल डिस्टेंसिंग) में बांध लें। पीएम ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें।
कोरोना पर पाबंदी के लिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देश के 17 राज्यों में 80 जिलों के 240 शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। संडे की शुरुआत तो पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू से हुई। देश के 1 अरब से ज्यादा लोगों ने संक्रमित होने से बचने को खुद को घरों में कैद रखा। लेकिन दिन चढ़ते ही पाबंदियां लगने का सिलसिला शुरू हो गया। कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुआई में हुई बैठक के बाद देश में पहली बार ट्रेनों पर पाबंदी का फैसला लिया गया। ऐलान हुआ कि 31 मार्च की आधी रात तक यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। उन यात्रियों का किराया लौटाने के नियमों में ढील दी गई, जिन्होंने 21 मार्च से 21 जून के बीच की टिकट बुक कराई है। पाबंदी के दायरे में लोकल, मेट्रो और इंटरस्टेट बसें भी आएंगी। केवल जरूरी सामान ले जाने वाली मालगाड़ियां ही चलेंगी। केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया कि जिन जिलों में कोरोनावायरस के मामले आए हैं, वहां केवल जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को ही आने-जाने की मंजूरी दें यानी इन जिलों को लॉकडाउन कर दें।
फिर दिल्ली के सभी जिलों में पाबंदी लगा दी गई। सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार सुबह 6 बजे से 31 मार्च को आधी रात तक सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब बंद रहेंगे। पड़ोसी राज्यों से सटी दिल्ली की सीमा सील रहेगी। हालांकि, जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी। हरियाणा के 7, राजस्थान ने 33, उत्तराखंड के 13, पंजाब के 22, ओडिशा के 30, बंगाल के 23, तेलंगाना के 31, बिहार के 38 जिलों में ऐसी पाबंदी लगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा (गौतम बुद्धनगर) समेत 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की। इन जिलों में 25 मार्च तक यह पाबंद रहेगी। हरियाणा ने 7 जिलों को लॉकडाउन किया। इनमें गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकूला हैं, जो 31 मार्च तक पाबंदी में रहेंगे। महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने रविवार के जनता कर्फ्यू को एक दिन के लिए बढ़ाने की लोगों से अपील की है। बिहार के शहरी इलाकों को पाबंदी में रखा गया है। सूत्रो के अनुसार, सोमवार को बजट पास कराने के बाद संसद का मौजूदा सत्र भी समाप्त हो जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर समेत 17 राज्यों में 31 मार्च की आधी रात तक पाबंदी, ट्रेनें-मेट्रो-इंटरस्टेट बसें भी नहीं चलेंगी
दूसरी ओर कोरोनावायरस ने 24 घंटें में देश में
तीन और लोगों की जान ली। इन्हें मिलाकर देश में महामारी से मौतों का मामला बढ़कर 7 हो गया है। हालांकि
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 मौतों की ही पुष्टि की है। वहीं, नए मामले बढ़ने से अब तक देश में कुल केस की
तादाद बढ़कर 396 हो गई है। मुंबई में शनिवार रात 63 साल के एक मरीज ने दम तोड़ा। उन्हें
डायबीटीज, हाई ब्लडप्रेशर और
दिल की बीमारी थी। उसी रात बिहार के पटना में 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई। मुंगेर का रहने
वाला सैफ हाल में कतर से लौटा था। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब
थी। रविवार को मिली रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। बता दें, 60 साल से कम उम्र में
मौत का यह पहला मामला है। वहीं, रविवार को गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे अस्थमा के
मरीज थे और दोनों किडनी फेल हो गई थीं। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों
की संख्या 7 हो गई है।
दिल्ली में अब तक 30 मामले हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा
कि इनमें से छह ऐसे मामले हैं जो यहां पर संक्रमित हुए हैं, बाकी लोग विदेश से
संक्रमित होकर दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क और सैनिटाइजर की
कालाबाजारी कर रहे हैं, वह न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि इंसानियत के भी खिलाफ है।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के अब तक 74 केस हैं। 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल में संक्रमण का
पहला मामला मिला है। कर्नाटक में रविवार को 6 नए मामले मिले। कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने
या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046
पर फोन किया जा सकता है। हर राज्य ने अपना नंबर जारी किया हुआ
है।