गाज़ियाबाद

डासना जेल में नए कैदियों के लिए अलग बैरक की व्यवस्था

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की डासना जेल में आने वाले नए कैदियों को अलग बैरक में रखा जा रहा है. उन्हें पुराने कैदियों के साथ नहीं रखा जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे के चलते जेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. नए बैरक को पहले से ही सैनिटाइज किया गया है और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.

नए कैदियों को तुरंत मास्क उपलब्ध
जेल में आने से पहले ही कैदियों को मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं और कैदियों को सलाह दी गई है कि बैरक में वो एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं. मेडिकल सेवाओं को भी पूरी तरह से जेल में अलर्ट रखा गया है.

जेल के सुरक्षाकर्मियों ने भी पहने हैं मास्क
जेल के अंदर और बाहर की तरफ लगे सुरक्षाकर्मियों को भी मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. जेल के अंदर निरीक्षण के समय भी तमाम अधिकारी सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं. कैदियों की साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल अच्छे से रखा जा रहा है. सुरक्षा के इंतजामों के बीच जले स्टाफ के लिए स्वास्थ्य सेफ्टी भी अब प्राथमिकता का विषय बन गया है.

जेलर ने कहा हम हैं तैयार
डसना जेल के जेलर आनंद शुक्ला ने कहा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे जेल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से कारगर हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल से भी संपर्क में हैं. किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निबटने के लिए कोई कोताही लापरवाही नहीं बरती जा रही है. जेल स्टाफ को पूरी तरह से निर्देशित किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com