नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष की सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि कांग्रेस के सातों सांसदों का निलंबन वापस किया जाएगा.
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस सांसदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को एक बार फिर स्थगित कर दिया. सदन की कार्यवाही को 1.30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. कांग्रेस अपने सात सांसदों के निलंबन वापसी के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा कर रही थी.
इसके बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन को लेकर वापसी की मांग काे देखते हुए कांग्रेस ने निलंबन का मुद्दा उठाया था. बैठक के अंत में लोकसभा के स्पीकर ने निलंबन वापस ले लिया.
बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है. लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह आज बयान भी देंगे. चर्चा के लिए 2 घंटे का समय रखा गया है. संसद सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग उठाता रहा है, लेकिन सरकार ने कहा था कि वह होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है.