गाजियाबाद। पत्रकार एसोसएिशन का होली मिलन कार्यक्रम जो कि 8 मार्च दिन रविवार को होना था वह निरस्त कर दिया गया है क्योंकि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी रोकथाम हेतु कुछ उपाय भारत सरकार द्वारा दिए गए हैं। इस संबंध में स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि होली मिलन या अन्य कार्यक्रम जिनमें भीड़ एकत्रित होती हो ऐसे आयोजन से बचा जाए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद की एक बैठक शुक्रवार को एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल में रखी गई जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्गणों ने एकमत से 8 मार्च को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की।
इस बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है। पत्रकार समाज का आईना होता है जो कि एक पढ़ा-लिखा तबका होता है। इसलिए इस कार्यक्रम को निरस्त करते हुए हम गाजियाबाद ही नहीं देश की जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में जब पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है। अब गाजियाबाद ही नहीं बल्कि देश के अनेक हिस्सों से कोरोना वायरस फैलने की खबरे आ रही हैं। कोरोना वायरस जैसा संक्रमण फैलने से कुछ हद तक बचा जा सके। इसलिए पत्रकार एसोसिएशन ने देशहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए होली मिलन कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है। इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अजय जैन, योगेश कौशिक, आशित त्यागी, सी.एन. राही, रेखा अग्रवाल, सुदामा पाल, राजकुमार राणा, सोबरन सिंह, मुकेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, किशन स्वरूप, वीरेंद्र सिंह, रवि तुषार आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।