दिल्ली

कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार और निगम के दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है. उनकी हाजरी अगले आदेश तक रजिस्टर में ही बनेगी.

बायोमेट्रिक अटेंडेंस में उंगली और आंखों का होता है इस्तेमाल

कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिल्ली सरकार और नगर निगम ने ये कदम उठाया है. बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाने पर आंखों का हाथ का उपयोग होता है. इस दौरान एक ही मशीन पर कई लोगों के हाथों का उपयोग होता है. ऐसे में किसी में संक्रमण नहीं फैले. इसलिए फिलहाल बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लगवाने का फैसला लिया गया है.

बचाव के लिए टास्क फोर्स का किया है गठन

देश-दुनिया के कई शहरों के बाद दिल्ली में भी कोरोना वायरस के दस्तक देने से हड़कंप मच गया है. अभी एक मामले की पुष्टि हुई है. तो आनन-फानन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री स्वयं हैं.

सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुटी सरकार

बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली में कोरोना वायरस एक मामले की पुष्टि हुई थी. मयूर विहार में रहने वाला शख्स इटली से दिल्ली आया था और अभी उसका सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है. कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली में फिलहाल दो अस्पताल में सुविधा है. इसे बढ़ाकर चार करने के बारे में भी अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है. ताकि आने वाले दिनों में अगर मामले बढ़ेंगे, तो जल्दी से जल्दी जांच कर पता लगाया जाए कि मामला पॉजिटिव है या नेगेटिव.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com