नई दिल्ली: EDMC की ओर से उद्योग सदन स्थित निगम मुख्यालय में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ विषय पर हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में निगम कर्मचारियों ने कहानी वाचन और काव्य पाठ किया. साथ ही निगम कर्मचारियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त, राजभाषा, के डी वर्मा, शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक सीमा शर्मा और उपलेखा नियंत्रक पीडी हरि प्रसाद भी मौजूद रहे.
केडी वर्मा ने बताया कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्वी निगम द्वारा कई सकारात्मक कार्य किये जा रहे हैं. उसी दिशा में हिंदी भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए राजभाषा अनुभाग द्वारा पूर्वी निगम मुख्यालय में हर महीने हिंदी संगोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसमें निगम कर्मचारियों के लिए काव्य पाठ और कहानी वाचन होगा. वर्मा ने बताया कि इसके अलावा पूर्वी निगम की वार्षिक पत्रिका आंकलन को भी अर्ध-वार्षिक करने का निर्णय लिया गया है.