नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चार पार्षदों के विधायक बनने के बाद खाली हुए स्थानों के लिए नगर निगम जल्द चुनाव कराएगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 4 पार्षद विधायक बनने में कामयाब हुए हैं.
जल्द होंगे चुनाव
चार पार्षदों के विधायक बनने के बाद रिक्त हुए स्थान के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि चारों विधायक ने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम बहुत जल्द इन 4 जगहों पर उपचुनाव कराने की तैयारी कर रहा है ताकि इनके क्षेत्र में विकास के कार्य ना रुक पाए. अधिकारी ने आगे बताया कि विधायक बने 4 पार्षदों में से 3 निर्वाचित हैं जबकि एक मनोनीत है तो उसी हिसाब से नए पार्षदों के चयन के लिए चुनाव कराए जाएंगे.
चार पार्षदों के विधायक बनने के बाद कमजोर हुआ विपक्ष
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भाजपा सत्ता में है और आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाती है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों के विधायक बन जाने के बाद विपक्ष अब कमजोर पड़ता दिख रहा है.