नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी रण में कौन बाजी मारेगा ये अब से कुछ देर में साफ हो जाएगी. सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत का दावा कर रही हैं वहीं कांग्रेस भी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती दिख रही है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में 50 सीटों पर AAP आगे चल रही है, 20 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.
शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद भी भाजपा लगातार जीत के दावे कर रही है. BJP सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि आप देखिएगा इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी. अभी सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, लेकिन नतीजों की तस्वीर बिल्कुल अलग होगी.
दिल्ली में मतगणना शुरू होने से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. AAP नेता ने लिखा कि ॐ असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि हे ईश्वर! हमको असत्य से सत्य की ओर ले चलो. अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो. मृत्यु से अमरता के भाव की ओर ले चलो.
ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं.
कालकाजी से आतिशी आगे चल रही हैं.
चांदनी चौक से अलका लांबा पीछे चल रही हैं.
सीलमपुर से अब्दुल रहमान पोस्टल बैलेट में आगे.
सीलमपुर से कांग्रेस के पांच बार के विधायक मतीन अहमद पीछे.
मंगलवार की सुबह बीजेपी नेता विजय गोयल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे हैं. विजय गोयल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनेगी. बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी. बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि वह 48 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.