नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने का अनुमान है। इधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए किसी भी एग्जिट पोल ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की संभावना नहीं जताई है लेकिन दूसरी और बीजेपी व कांग्रेस पार्टी ने इन सभी नतीजों को खारिज कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने सभी एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने 2013 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद जताई है, जब उसने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने कोई सीट हासिल नहीं की, जिससे अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए।
सभी पांच एग्जिट पोल्स के मुताबिक ‘आप’ लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली में सत्ता काबिज होगी। सभी पोल्स में ‘आप’ को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान जताया है, जिसके मुताबिक, 70 सदस्यों वाली विधानसभा में ‘आप’ को 47 से 68 सीटें मिल सकती हैं।
वहीं आप के साथ गठबंधन पर पीसी चाको ने कहा कि सबकुछ नतीजों पर निर्भर करता है। एक बार नतीजे आ जाएं, हम फिर बातचीत करेंगे। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल्स सही नहीं हैं और कांग्रेस पूर्वानुमानों से बेहतर करने जा रही है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव हमने अपनी पूरी ताकत से लड़ा। इस चुनाव में बीजेपी ने सभी सांप्रदायिक एजेंडों को आगे रखा और अरविंद केजरीवाल जी ने विकास एजेंडे को आगे बढ़ाया। अगर केजरीवाल जीत जाते हैं, तो यह विकास के एजेंडे की जीत होगी।
वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल का मजाक उड़ाया और कहा, “हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते हैं, जो अक्सर गलत होते हैं। हम जानते हैं कि हमने दिल्ली की अधिकांश सीटों पर कड़ी टक्कर दी है और अच्छे नतीजों की उम्मीद है। लेकिन लोकतंत्र में, जनता जनार्दन है।” पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि कांग्रेस के कस्तूरबा नगर, सीलमपुर, गांधीनगर, चांदनी चौक, सदर बाजार और मटिया महल में जीत की उम्मीद है। पार्टी को पुरानी दिल्ली क्षेत्र में निवार्चन क्षेत्रों के अलावा, संगम विहार खंड में भी जीत की उम्मीद है। कांग्रेस ने करीब 12 निवार्चन क्षेत्रों में आप को अच्छी टक्कर दी है, जहां मुस्लिम मतदाता एक निणार्यक स्थिति में है।
एग्जिट पोल में कांग्रेस को कितनी सीटें
- न्यूज एक्स के सर्वे के मुताबिक, आप को 50 से 56 सीटें, बीजेपी गठबंधन को 10 से 14 सीटें और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। वहीं, टीवी-9 भारतवर्ष-CICERO के एग्जिट पोल में आप को 51 फीसदी, बीजेपी 34 फीसदी, कांग्रेस 9 फीसदी, अन्य 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
- एबीपी और सीवोटर के सर्वे में आप को 42 से 54 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी + को चार से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को शून्य से चार सीटें मिलने का अनुमान है।
- सुदर्शन न्यूज के सर्वे में आप को 40 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 24 से 28 सीटें और कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।
- रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल की बात करें तो आप को 48 से 61, बीजेपी को नौ से 21 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटे मिलने का अनुमान है।