नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोटिंग से पहले सीएम केजरीवाल ने माता-पिता से पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां ने केजरीवाल को तिलक भी लगाया. केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूर पर राजपुरा रोड के परिवहन विभाग में वोट डाला.
वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसके सर पे मां-बाप का हाथ हो, उसके साथ ईश्वर स्वयं होते हैं. आज वोट डालने के पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया और फिर उनके साथ वोट डालने गया.
वोटिंग से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे हनुमान जी का आशीर्वाद मिला है. वहीं, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हमारी जीत पक्की है. 5 साल में हमारे सामने बड़ी चुनौतियां रहीं, हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया. हम पूरी तरह जीत के लिए आश्वस्त हैं.
राष्ट्रपति, पूर्व उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, गांधी परिवार, नड्डा-शाह ने डाला वोट
दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सोनिया गांधी ने निर्माण भवन बूथ में अपना वोट डाला. प्रियंका गांधी ने कहा कि अपने अधिकार स्पष्ट कीजिए और वोट डालिए. प्रियंका गांधी का वोट लोधी स्टेट में है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट डाला. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और संघ के वरिष्ठ नेता रामलाल ने निर्माण भवन में अपना वोट डाला. इस सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने निर्माण भवन में वोट डाला. दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ने ग्रेटर कैलाश के बूथ में अपना वोट डाला. इस सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज और बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपनी मां रतन देवी के साथ कृष्णा नगर के पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे हैं. बीजेपी के अनिल गोयल और कांग्रेस के अशोक वालिया और AAP के एस के बग्गा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क में 110 साल की एक महिला ने वोट डाला है. महिला का नाम कालीतारा मंडल है. महिला ने कहा कि जब से उसे आईकार्ड मिला है वो लगातार वोट डालती आई है.
दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में ड्यूटी के दौरान एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है. ये घटना पोलिंग बूथ के अंदर मौत बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है.
जे पी नड्डा का नारा-पहले मतदान, फिर जलपान बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है. नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने. देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के सम्पूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा. “पहले मतदान, फिर जलपान” जय हिंद.
झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त कराएं-
अमित शाहदिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.
शाहीन बाग में मतदाताओं की लंबी कतारदिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. शाहीन पब्लिक स्कूल ओखला में बड़ी संख्या में वोटर दिख रहे हैं. AAP के अमानतुल्लाह यहां से मौजूदा विधायक है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के परवेज हाशमी और बीजेपी के ब्रह्म सिंह बिधुरी से है. जामिया और बाटला हाउस में बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने निकले हैं. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों, महिलाओं की कतार देखने को मिल रही है.