नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी यानी शनिवार को मतदान होना है. इसके मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. राजधानी से सटे होने के कारण गाजियाबाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.
मतदाताओं को 1 दिन की मिलेगी छुट्टी
डीएम अजय शंकर पांडेय ने कहा कि दिल्ली से हर रोज बड़ी संख्या में गाजियाबाद लोग नौकरी करने आते हैं जो कि सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं. ऐसे तमाम लोगों को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने मतदान के लिए 1 दिन की छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं. जिले के सभी सरकारी, कॉरपोरेट कंपनियों और फैक्ट्री संचालकों को ये आदेश जारी किया गया है कि जो भी कर्मचारी इस दिन वोट देने जाएंगे उनका वेतन नहीं काटा जाएगा.
दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा में 48 घंटे के लिए शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी.
बता दें कि आज शाम 6 बजे से बंद शराब के ठेके अब शनिवार शाम खुलेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ये आदेश जारी किए हैं.