नई दिल्ली । बुधवार काे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सार्ड द्वारा इंडो-जॉर्जियाई सांस्कृतिक उत्सव (Indo-Georgian Cultural Fest) का आयोजन किया गया। यह उत्सव, सोसायटी फॉर आल राउंड डेवलपमेंट (SARD), भारत एवं Cultural Diversity for Peaceful Future, Georgia द्वारा परस्पर सहयोग से बाल शिक्षा एवं विकास के लिए नवाचारों की दिशा में, एक अनूठा प्रयास है जिसमें भारत एवं जॉर्जिया के छात्रों द्वारा अपने-अपने देश एवं संस्कृति की झलक नृत्य माध्यम द्वारा पेश किया गया ।
सार्ड द्वारा इस उत्सव में जॉर्जिया के दो नृत्य समूहों (लाषा जियोर्गी एवं लक्ष्मी समूह) को आमंत्रित किया गया था । लाषा जियोर्गी द्वारा जॉर्जिया की समृद्ध संस्कृति से संपन्न विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किये जैसे – गंडागाना, परिकोबा, काज़ेगुरी, मितुलुरी, अकरौली आदि; वही लक्ष्मी समूह ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक की प्रस्तुति दी। इन दोनों समूहों ने अपने प्रस्तुतीकरण के पश्चात भारत एवम जोर्जिया लोक नृत्यों, ‘अचरौली एवं कत्थक’, को मिलाकर एक फ्यूज़न प्रस्तुत जो उपस्थित दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय छात्रों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें SDMC विद्यालय के छात्राओं ने राजस्थान का प्रसिद्ध ‘घूमर नृत्य’ प्रस्तुत किया एवं माकरोला विद्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) के छात्रों ने योग के विभिन्न आसनों की सहायता से शरीर एवं मन को स्वस्थ रखनें का सन्देश दिया । सार्ड संस्था के स्टाफ़ ने Georgia के अतिथियों के सम्मान में असम राज्य का बीहू नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में Marelli India एवं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) का अतुलनीय सहयोग रहा। ज्ञानेश भारती (Commissioner, SDMC) ने सार्ड के प्रयासों की सराहना करतें हुए कहा की इस तरह की पहल से दोनों राष्ट्रों द्वारा शैक्षणिक एवं कलात्मक नवाचारों के क्षेत्र में परस्पर अतुलनीय विकास किया जा सकता हैं। इस समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने भी सार्ड द्वारा की गई इस अभिनव प्रयास की बेहद सराहना की एवं इसे देश में कलात्मक विकास की दिशा में एक नया कदम बताया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण थे –
डॉ. सौभाग्य वर्धन (Director, Northern Region, Ministry of Culture, Govt. of India), राहुल गर्ग (Addl. Commissioner, SDMC), साजू मोककेन (MD, Marelli India), डॉ. दर्पण (Cultural Diversity for Peaceful Future, Georgia), निकोलोज सलुकिद्ज़े (TV Actor and Choreographer, Georgia), डॉ. रविंदर अग्रवाल (Addl. Director General, Health Services, Govt. of Delhi) डॉ. किरण मेई (Director SCERT, Haryana), श्री आशीष सहाय, (Head CSR, HP)