नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कनेक्शन उजागर होने से दिल्ली की राजनीति में नया ट्विस्ट आ गया है. आम आदमी पार्टी भले ही कपिल गुर्जर से रिश्ता होने से इनकार कर रही है, लेकिन कोंडली से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.
असल में, कोंडली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पुराने ट्वीट से पोल खुल गई. कुलदीप ने कपिल गुर्जर के पिता का पार्टी से जुड़ने वाला ट्वीट 4 मई 2019 को किया था. कुलदीप कुमार ने अपने ट्वीट में कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह के पार्टी से जुड़ने का जिक्र किया था. उस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आतिशी की मौजूदगी की तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है. हालांकि इस मामले पर विवाद उठने के बाद इस ट्विट को डिलीट कर दिया गया है. लेकिन आजतक के पास इसका स्क्रीन शॉट उपलब्ध है.
आम आदमी पार्टी से कपिल गुर्जर के कनेक्शन को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार देर शाम बयान जारी कर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है.
जेपी नड्डा ने कहा, “केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है. शरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे, लेकिन जब दिल्ली पुलिस से उसे पकड़ कर तो इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने आप के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी.”
इस बीच, पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य होने की बात से इनकार किया है. कपिल गुर्जर के पिता और भाई का कहना है कि उन्होंने कोई आम आदमी पार्टी ज्वॉइन नहीं की थी. मीडिया में जो खबर पुलिस के हवाले से चल रही है वो गलत है. कोई अगर आप के पास आएगा तो आप उसका सम्मान करेंगे. ऐसे ही हमारे साथ हुआ. आम आदमी पार्टी के नेता आए और हमने उनका सम्मान किया. लेकिन कोई पार्टी ज्वॉइन नहीं की.
असल में, दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. पुलिस का दावा था कि कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. लेकिन पुलिस के दावे को कपिल के पिता और भाई ने खारिज कर दिया.