नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयोग की पहल पर मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले पूर्वी दिल्ली में 3 फरवरी को सामाजिक संस्थाओं तथा स्कूली बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता को आयोजन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में अलग-अल्रग स्कूलों व सामाजिक संस्थाओं ने बच्चों के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी मौके पर सबसे बड़ा आयोजन पूवी दिल्ली के विकास मार्ग पर स्थित वी3एस मॉल में किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ लोगों से 8 फरवरी को मतदान के दिन बड़ी संख्या में मतदान की अपील की गई और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रतियोंगिता में शामिल बच्चों ने रंगाली बनाकर लोगों से चुनाव में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
मॉल में आने वाले लोगों ने बच्चों की रंगाली की सराहना की। पूर्वी दिल्ली के एसडीएम संदीप दत्ता और प्रीत विहार एसएचओं महेन्द्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए गए।
बच्चों ने रंगोली बनाने के साथ हाथों में तख्तियां भी पकडी हुई थी जिसमें लोगों से वोट डालने की अपील के साथ उनके वोट की शक्ति के स्लोगन लिखे थे।
एसडीएम संदीप दत्ता ने इस अवसर पर खूबसूरत रंगोली बनाने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप पुरूस्कार वितरित किए और लोगों से अपील की कि वे मतदान वाले दिन अपने मताधिकार प्रयोग करें और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर सोसाइटी फॉर पार्टीशिपेटरी इंटीगेटिड डवलेपमेंट के सीईओ अवधेश यादव, पैटल्स वर्ल्ड स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रीति क्वात्रा, पूर्वी दिल्ली चुनाव कार्यालय के अधिकारियों की उपसिथति के साथ समेत बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी बच्चों की रंगोली प्रतियोगितों देखने पहुंचे जो मॉल घूमने आए थे।