देश

दिल्ली चुनाव में अब दिग्गजों की जंग, एक तरफ मोदी-शाह-नीतीश तो दूसरी तरफ सोनिया-राहुल-प्रियंका

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी रविवार से और बढ़ने वाली है जब कांग्रेस, भाजपा और जनता दल यू के दिग्गज नेता प्रचार के लिए उतरेंगे। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में दिग्गजों के बीच धुआंधार घमासान देखने को मिलेगा। बड़े-बड़े नेता जनसभाओं के जरिए भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराएंगे। रविवार दो फरवरी के बाद से बड़े नेताओं की रैलियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार युद्ध में उतरेंगे तो दूसरी तरफ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली में रैली करेंगे।  

शाह-नीतीश एक मंच पर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार भाजपा नेता व गृह मंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक साथ दिल्ली में रैली करेंगे। 2 फरवरी को बुराड़ी में ये रैली होगी। यहां से जनता दल यू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार मैदान में हैं। इनके समर्थन में शाह और नीतीश रैली करने जा रहे हैं। ये पहली बार होगा जब सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी रैली में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे। दोनों नेता बुराड़ी में जदयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के समर्थन में रैली करेंगे। संगम विहार में भी जदयू उम्मीदवार मैदान में है। यहां मंच पर उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे। पूर्व भाजपा एमएलसी एस सी एल गुप्ता संगम विहार से जदयू उम्मीदवार हैं। दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा और जदयू में गठबंधन हुआ है जिसके तहत नीतीश कुमार की पार्टी को बुराड़ी और संगम विहार की सीट दी गई है।

नरेंद्र मोदी की रैलियां
तीन और चार फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां होनी भी तय हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन फरवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में और चार फरवरी को द्वारका के रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में बीजेपी के बीस-बीस विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे। राहुल और प्रियंका गांधी की रैलियां भी इन्हीं तारीखों पर हैं, इसलिए दोनों तरफ से शब्द बाण चलने की उम्मीद की जा रही है।

Image result for delhi election modi shah vs sonia, rahul and priyanka"

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभाएं
तीन और चार फरवरी को कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभाएं होनी तय हो गई हैं। प्रियंका गांधी कुछ इलाकों में रोड शो का आयोजन भी कर सकती हैं। इसके लिए स्थान का चयन होना अभी बाकी है। अबतक राहुल गांधी की मौजूदगी दर्ज नहीं हुई है। प्रियंका भी यूपी में ही ज्यादा व्यस्त रही हैं।

सोनिया गांधी की रैली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अभी तक किसी बड़े नेता की रैली या जनसभा नहीं हुई है, लेकिन अब गांधी परिवार के नेताओं की रैलियों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। देर से ही सही कांग्रेस के बड़े नेताओं की प्रचार में एंट्री हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पांच फरवरी को दिल्ली में जनसभा करेंगी। वह शास्त्री पार्क इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com