गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एसएसपी की पहल के बाद टूटे हुए शादीशुदा रिश्तों को जोड़ने का आगाज हो गया है. महिला थाने में ऐसे ही चार शादीशुदा जोड़ों का घर दोबारा बसा दिया गया है जिनकी तलाक तक की नौबत आ गई थी. बता दें कि एसएसपी की तरफ से शुरू किए गए एक फॉर्म की वजह से ही यह संभव हो पाया है.
टूटे हुए रिश्तो को जोड़ता है यह फॉर्म
गाजियाबाद एसएसपी ने हाल ही में सभी थानों को हिदायत दी थी कि प्री डिसाइडेड फॉर्म सभी जोड़ों को भेजा जाए. यह फॉर्म इन जोड़ों के लिए होता है जिनका रिश्ता टूटने की कगार पर होता है. फॉर्म में दोनों पक्षों को अपनी डिटेल भरने को कहा जाता है. इस फॉर्म को भर कर दोनों पक्ष उसे महिला थाने में जमा करवा सकते हैं या ऑनलाइन माध्यम का भी सहारा ले सकते हैं.
फॉर्म भर जाने से फायदा यह होता है कि महिला थाने को दोनों पक्षों से अलग-अलग बात करने की जरूरत नहीं पड़ती है. पूरा विवरण काउंसलर के सामने होता है. काफी हद तक काउंसलर इससे समस्या का समाधान तलाश लेते हैं और पहली ही काउंसलिंग में विवाद को सुलझाने की कोशिश होती है.
पहली कोशिश में मिल बच गए चार परिवार
फॉर्म भरने के बाद कार्यवाही तेजी से हो जाती है। हाल ही में कुछ जोड़ों ने इस फॉर्म को भर कर जमा करवाया था। फॉर्म के आधार पर कार्रवाई तेज हुई और काउंसलर्स ने समस्या को समझ लिया. दोनों पक्षों को बैठाया गया और 4 जोड़ों का दोबारा से मिलन करवा दिया गया. बता दें कि इन चारों जोड़ों का विवाद चल रहा था और नौबत तलाक तक आ गई थी.
बढ़ाई जाएगी काउंसलर की संख्या
4 जोड़ों की मधुर मिलन के बाद एसएसपी ने यह भी कहा है कि थाने में काउंसलर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. क्योंकि शादीशुदा जोड़ों के बीच विवाद के मामलों की संख्या काफी ज्यादा है और इन विवादों पर 100 फीसदी समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा जोड़ों का घर वापस बस पाए.