नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर और रोहताश नगर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रोहतास नगर से बीजेपी प्रत्याशी जितेन्द्र महाजन और बाबरपुर से प्रत्याशी नरेश गौड़ के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब 8 फरवरी को मतदान करने जाएं तो ये सोचकर वोट दें कि आपका वोट आपका भविष्य तय करने वाला है.
सीएम केजरीवाल से मांगा जवाब
आने वाले दिनों में पीने का साफ पानी, सांस लेने की आजादी और दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त कराने वाला और आपका भविष्य सवांरने वाला है. अमित शाह ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल सरकार शिक्षा में, स्वास्थ्य में, इन्फ्रांस्टक्चर में भले ही फेल हो,
लेकिन झूठ बोलने में नम्बर 1 है.
आज अभी अगर झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो वो नम्बर 1 है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो 500 स्कूल बनाएंगे, कितना बना सके जवाब दें, केजरीवाल ने कहा था कि 50 कालेज बनाएंगे, कितने बनाए इसका जवाब दें. केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी लगवाएंगे कितने लगवाए, बता दें. केजरीवाल ने कहा था फ्री वाई फाई देंगे, दिल्ली को साफ पानी देंगे, कितना दिया, इसका जवाब दें.
लोगों को भड़का रही विपक्षी पार्टियां
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीनबाग को लेकर भी कांग्रेस और केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग लोगों को भड़काकर अपनी रोटी सेंक रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप 8 फरवरी को इस तरह कमल का बटन दबाएं कि उसकी गूंज शाहनीबाग तक पहुंचें. क्योंकि पांच साल शासन करने के बाद भी जिस तरह केजरीवाल लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, वह हैरान करने वाला है.