राज्य

लोहरदगा में बीजेपी की सीएए समर्थन रैली पर पथराव,आगजनी

लोहरदगा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. झारखंड के लोहरदगा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली. इस दौरान रैली पर पथराव हुआ है.

लोहरदगा में हुए पथराव में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने इस मसले पर कहा कि यह घटना निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिए था.

‘पत्थरबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’
आर्य वीर दल झारखंड प्रांत प्रभारी आचार्य शरदचंद्र आर्य ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, इस तरह पत्थरबाजी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पत्थरबाजी में कम से कम दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं.

Image result for लोहरदगा में पथराव

लोहरदगा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में निकले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), बीजेपी और अन्य समर्थक संगठनों की रैली में जमकर पथराव हुआ. सीएए का विरोध कर रहे लोग पहले से गलियों में जमा हो गए थे और माना जा रहा है कि समर्थन में रैली निकालने वालों के आने के बाद मामला गरमा गया और पथराव की घटना हो गई.

भड़के लोगों ने आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की। सूत्रों ने बताया कि स्थिति जब नियंत्रण से बाहर हो गई और और इलाके की दुकानों में तोड़फोड़ की गई तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं। स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर पाकर जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन एवं पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। 

कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन

इस बीच सीएए के विरोध में देशभर में कई विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग की तरह देश के कई अन्य शहरों में भी विरोध शुरू हो गया है. इसी तरह वाराणसी के बेनिया बाग के गांधी चौराहे पर भी प्रदर्शन शुरू हो गया है.

हालांकि बेनिया बाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को जब पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन पर पथराव कर दिया गया. इससे पहले महिलाओं के प्रदर्शन की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही बेनिया बाग को छावनी में बदल दिया गया है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com