नई दिल्ली । पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर पर भी नजर आ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार की सुबह घने कोहरे और तापमान में गिरावट के साथ हुई है। आज सुबह दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा नजर आ रहा है और न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच गया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम होकर 50 मीटर तक पहुंच गई है ।
कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स पर असर
कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। दिल्ली से विमान और ट्रेन दोनों का परिचालन काफी प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से 22 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हैं। इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने भी कोहरे के कारण विमानों में देरी की आशंका का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल दिल्ली हवाई अड्डे की रनवे विजिबिलिटी लगभग 150 मीटर है।
कोहरे के कारण ये 22 ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना है। देरी से चलनेवाली ट्रेनों में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंड बढ़ी
पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में यह गिरावट देखी जा रही है। हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण हवाएं काफी सर्द हैं और मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।