लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की वकालत की है. कुछ लोगों का मानना है कि, ‘बच्चों का जन्म स्वाभाविक प्रक्रिया है और इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए. जानवरों की तरह अधिक बच्चों को जन्म देना समाज और देश के लिए हानिकारक है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लागू होने पर यह देश के लिए अच्छा होगा.’
वसीम रिजवी ने बनाई है पार्टी
गौरतलब है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने नई पार्टी बनाई है. नई पार्टी बनाने के मामले में मंगलवार को बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा था कि बाबरी मस्जिद मामले में उनके बयानों को लेकर मुसलमान अब पहचान चुका है. मुसलमान वसीम रिजवी की पार्टी से नहीं जुड़ेगा और ना ही शिया कौम ही उनकी पार्टी से जुड़ेगी. इकबाल अंसारी ने वसीम रिजवी को चैलेंज करते हुए कहा कि उनकी नई पार्टी इंडियन आवामी लीग एक भी सभासद बना दें तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
मुसलमानों में भी दो धड़ों की तरह होगा वोटों का बंटवारा
शिया मुसलमानों की अलग राष्ट्रीय पार्टी बनने से तय हो गया था कि मुसलमानों में भी अब दो अलग धड़ों की तरह वोटों का बंटवारा होगा. दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में पार्टी की औपचारिक घोषणा करते हुए वसाम रिजवी ने बताया था कि अपनी ही कौम में दोयम दर्जे के व्यवहार से आहत होकर उन्होंने इस पार्टी की शुरुआत की है. इससे पार्टी के जरिए शिया मुसलमानों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी.