दिल्ली

36 दिन से जारी शाहीन बाग का संग्राम, रास्ता खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ और कोटा से लेकर तक पटना तक लोग इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं और दिल्ली के शाहीन बाग की तरह विरोध जारी है. मंगलवार को शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठ सकता है. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस की अपील अभी तक काम नहीं कर पाई है. CAA, NRC के खिलाफ शाहीन बाग का प्रदर्शन पिछले 36 दिनों से जारी है.

पिछले 36 दिनों से जारी है प्रदर्शन

दिल्ली के शाहीन बाग में जारी है विरोध प्रदर्शन (फोटो: PTI)

दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से अधिक से महिलाएं इस कानून का विरोध कर रही हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-नोएडा का रास्ता बंद है. इसी कारण लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. हजारों की संख्या में बैठे प्रदर्शनकारियों में अधिकतर मुस्लिम महिलाएं हैं. CAA, NRC के खिलाफ ये कैंपेन 15 दिसंबर को शुरू हुआ था और तभी से 24 घंटे ये प्रदर्शन जारी है.

सुप्रीम कोर्ट में उठ सकता है मामला

सड़क पर जारी इस संग्राम के खिलाफ अदालत तक आवाज़ पहुंच चुकी है. इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा का रास्ता बंद है, जिसको लेकर कई स्थानीय नागरिकों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. अदालत ने दिल्ली पुलिस को उचित एक्शन लेने के लिए कहा था, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में ये मामला उठ सकता है. वकील अमित साहनी आज शाहीन बाग के मामले को सर्वोच्च अदालत में मेंशन कर सकती है.

जामिया जाएंगे दिग्विजय सिंह

शाहीन बाग और जामिया के क्षेत्र इन दिनों CAA, NRC के खिलाफ जारी प्रदर्शन का केंद्र बन चुके हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पहुंचे थे और प्रदर्शनकारियों का साथ दिया था. अब मंगलवार को कांग्रेस नेता दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी पर चल रहे प्रदर्शन में पहुंच सकते हैं.

देश के कई इलाकों में ‘शाहीन बाग’

दिल्ली के शाहीन बाग की तरह की देश के कई हिस्सों में महिलाएं , प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर रहे हैं. CAA, NRC के खिलाफ आवाज लगातार बुलंद हो रही है जो राजधानी से इतर छोटे शहरों में भी फैली हुई है. दिल्ली के शाहीन बाग जैसा प्रदर्शन इन शहरों में भी हो रहा है.

  1. दिल्ली का शाहीन बाग में पिछले 36 दिनों से प्रदर्शन जारी
  2. लखनऊ के घंटाघर में पिछले चार दिनों से प्रदर्शन जारी
  3. प्रयागराज के रोशनबाग में प्रदर्शन
  4. कोलकाता के पार्क सर्कस में विरोध
  5. हावड़ा के पीलखाना में प्रदर्शन
  6. गया के शांतिबाग में विरोध
  7. कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में प्रदर्शन
  8. पुणे के कोंडवा में हल्लाबोल
  9. अहमदाबाद के रखियाल
  10. कोटा के इदगाह मैदान में प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com