देश

सोहराबुद्दीन केस में आईपीएस राजीव त्रिवेदी के खिलाफ झूठी खबर चलाने के लिए पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने मांगी लिखित माफी

नई दिल्‍ली। पत्रकार व टीवी एंकर ट्विटर पर जबरदस्‍त ढंग से ट्रोल हो रहे हैं. राजदीप सरदेसाई ने 2007 में आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी के खिलाफ गलत न्‍यूज चलाने को लेकर माफी मांगी है, जिसके बाद से ट्विटर पर हैशटैग #FakeNews के साथ राजदीप की आलोचना हो रही है.

यह मामला वर्ष 2007 में सामने आया था, जब आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी द्वारा राजदीप सरदेसाई और कुछ अन्य लोगों पर मानहानि का आपराधिक मुकदमा दायर किया गया था.

आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी

उस समय राजदीप CNN-IBN से जुड़े हुए थे. यह आपराधिक मामला राजदीप सरदेसाई द्वारा चलाए जा रहे एक कथित समाचार से संबंधित है, जो कि वर्ष 2007 में सोहराबुद्दीन शेख से मुठभेड़ के संबंध में CNN-IBN पर प्रसारित हुआ था. 2007 में राजदीप सरदेसाई की अगुवाई में चल रहे न्यूज़ चैनल CNN-IBN ने एक कहानी चलाई, जिसमें IPS राजीव त्रिवेदी पर सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ की घटना में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया. उक्त आपराधिक मामले में अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, हैदराबाद ने राजदीप सरदेसाई और अन्य को अभियुक्त के रूप में मुकदमे का सामना करने के लिए बुलाया.

इसके विरोध में राजदीप सरदेसाई ने आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके उक्त आदेश को चुनौती दी. याचिका में राजदीप ने प्रार्थना की थी कि निचली अदालत के समन आदेश को अलग रखा जाए और उनके खिलाफ लगे आपराधिक मामला रद्द किया जाए. हालाँकि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने राजदीप की चुनौती को खारिज कर दिया.

इसके बाद राजदीप सरदेसाई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने इस चुनौती दी और अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को खत्म करने की माँग की. 14 मई, 2015 को सर्वोच्च न्यायालय ने भी राजदीप की इस याचिका को खारिज कर दिया.

सर्वोच्च न्यायालय में राजदीप के वकील ने यह तर्क दिया था कि आपराधिक कार्यवाही ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ के लिए ख़तरा हो सकती है.

अंत में राजदीप सरदेसाई ने 27 नवंबर 2017 को अदालत में एक लिखित माफीनामा दाखिल कर माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनके द्वारा आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी पर झूठे आरोप लगाए गए थे और उन्होंने झूठी खबर का प्रसारण किया था. माफी नामे के बाद अदालत ने गत जनवरी 2020 के पहले सप्‍ताह में मानहानि के इस मामले का बंद कर दिया. राजदीप के माफी नामे को अब बीजेपी आईटी सेल ने ट्विट किया है जिसके बाद वे लगातार ट्रोल हो रहे है.

राजदीप सरदेसाई के माफीनामे को यहाँ पढ़ सकते हैं,

अन्य लोगों ने भी इस मामले में माफीनामा दायर की थी, जिसमें CNN-IBN के पत्रकार भी थे।

कौन है राजीव त्रिवेदी

Image result for ips rajeev trivedi

 56 साल के IPS राजीव त्रिवेदी एक ऐसे आन्‍ध्रपदेश के एक ऐसे IPS अधिकारी है जो बड़े ओहदे पर तैनाती के बावजूद भी अपनी सादगी और कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं.

वे अपने सादगी भरी वर्किंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों राजीव तेलंगाना के होम मिनिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com