नई दिल्ली: नशे और मौज-मस्ती के लिए पैदल चल रहे लोगों से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को करोल बाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर वारदात करने के लिए अर्पित होटल के पास आए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
लिस ने इनकी तलाशी में इनके पास से एक कट्टा और झपटे गए दो मोबाइल बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से 8 वारदातों को सुलझाने का दावा करोल बाग पुलिस ने किया है.
ये है पूरा मामला
डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा के अनुसार करोल बाग में होने वाली लूट एवं झपटमारी को ध्यान में रखते हुए एसएचओ मनिंदर सिंह की टीम छानबीन कर रही थी. अर्पित होटल के पास एएसआई महावीर सिंह, हवलदार ओमप्रकाश और सिपाही ललित गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक स्कूटी पर जा रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका. पुलिस टीम को देखते ही उनकी स्कूटी फिसल गई. आशु चौहान और राहुल प्रसाद नामक दोनों बदमाशों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया.
मौज-मस्ती के लिए करते थे वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मौज मस्ती का जीवन जीना चाहते थे, लेकिन वह पढ़े-लिखे नहीं हैं. कीमती कपड़े, शराब और अपनी गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने के साथ ही उन्हें ड्रग्स के लिए भी रुपयों की आवश्यकता थी. इन सबके लिए वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. वह अपने साथ हथियार भी रखते थे ताकि विरोध करने वाले शख्स को डरा सके. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह हाथ में मोबाइल लेकर चलने वाले लोगों को ही निशाना बनाते थे.
कट्टा दिखाकर देते थे वारदात को अंजाम
तलाशी में आरोपियों के पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनके पास से झपटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए. इनके पास मौजूद स्कूटी सुभाष प्लेस थाने के इलाके से चोरी की गई थी. करोल बाग थाने में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आशु के खिलाफ पहले भी पांच मामले दर्ज हैं. वहीं राहुल के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से 8 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.