गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर मारपीट का आरोप लगाने वाले फूड इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर ब्लैकमलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पर नंदकिशोर गुर्जर ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है.
विधायक बोले- कानून पर भरोसा
विधायक नंदकिशोर ने कहा है कि उन्हें कानून पर पूरा विश्वास है. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उन पर जो मुकदमा दर्ज कराया गया था, वह फर्जी था. जिसके बारे में उन्होंने पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत करा दिया था.
गोपनीयता भंग करने का आरोप
विधायक ने आरोप लगाया कि सीएम को लिखा हुआ उनका पत्र भी साजिश के तहत लीक कर दिया गया. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय की गोपनीयता भंग की गई है,जिस पर हो सीएम से बात करेंगे.
फूड इंस्पेक्टर ने लगाया था आरोप
आपको बता दें लोनी इलाके के फूड इंस्पेक्टर आशुतोष ने नंद किशोर गुर्जर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. बाद में फूड इंस्पेक्टर का तबादला हो गया था. इस बीच फूड इंस्पेक्टर आशुतोष पर अपने पद का इस्तेमाल करते हुए रुपए मांगने का आरोप लगा था. और आशुतोष पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ लोनी राजकुमार पांडे का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.