नई दिल्ली। दिल्ली के बाज़ारों को भीड़-भाड़ और भारी यातायात से निजात दिलाने के लिए काम शुरू हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्वी दिल्ली का दिल कही जाने वाले कृष्णा नगर बाजार से इसकी शुरुआत कर दी गई है. कृष्णा नगर की लाल क्वार्टर मार्केट को यातायात मुक्त कर दिया गया है यानी इस बाजार में अब वाहन नहीं चल सकेंगे. एमसीडी की तरफ से कृष्णा नगर के बाजार में पांच दिन के ट्रायल के बाद अब डाइवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. नई वयस्था लागू होने के बाद अधिकांश दुकानदार और यहाँ आने वाले ग्राहक खुश नज़र आए. लेकिन ये शायद कम ही लोगों को पता होगा कि इस प्रोजेक्ट के पीछे पूरा दिमाग और मेहनत EDMC के असिस्टेंट कमिश्नर अमन राजपूत की है.
इन तीन मार्केट में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया काम
बता दें कि कमला नगर और लाजपत नगर के साथ कृष्णा नगर उन तीन बाज़ारो में से एक है जहां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने EPCA यानी एनवायरनमेंट पॉलूशन कंट्रोल अथॉरिटी की निगरानी में दिल्ली के तीन बाजार कृष्णा नगर का लाल क्वार्टर, लाजपत नगर और कमला नगर में प्रदूषण से बचने के लिए और यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है. इसी के आधार पर EDMC के असिस्टेंट कमिश्नर अमन राजपूत को कृष्णा नगर के लाल क्वार्टर बाजार को ट्रैफिक फ्री मार्किट बनाने का जिम्मा सौंपा गया. राजपूत ने रातदिन के मेहनत के बाद एक ऐसा डाइवर्जन प्लान तैयार किया जिससे यहाँ के व्यापारी भी खुश थे और ग्राहकों को भी यहाँ पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो. EDMC के नेताओं तथा आला अफसरों से हरी झंडी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट के ट्रायल का काम शुरू किया गया. इसके तहत बाजार की करीब डेढ़ किलोमीटर मीटर की सड़क को यातायात मुक्त किया गया. ट्रायल पूरा होने के बाद मामूली फेरबदल के बाद इस प्लान को लागू कर दिया गया है.
इस सड़क पर अब नहीं चलेगा कोई वाहन
अब इस सड़क पर कोई वाहन नहीं चलेगा. बाजार में आने वाले खरीदार सिर्फ पैदल चल सकेंगे. इस बाजार में ग्राहकों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई गई हैं. साथ ही बेंच के पास गमले लगे हैं. इस बाजार के दोनों तरफ सड़क को वन-वे किया गया है. बाजार के आसपास रिहाइशी इलाको में रहने वालों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनाई गई है, इसकी क्षमता करीब 200 कारों और 300-400 बाइकों की होगी. इसे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए फ्री कर दिया गया है. साथ ही चार और सड़कें पार्किंग के लिए चिन्हित की गई हैं. इसका मकसद यह है कि बाजार में आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े और वे आसानी से शॉपिंग कर सकें. इस बाजार को ट्रैफिक फ्री करने पर ज्यादातर दुकानदारों ने खुशी जताई है. इस मार्केट में कृष्णा नगर, विश्वास नगर, शाहदरा के साथ-साथ दिल्ली के बॉर्डर से सटे गाजियाबाद से भी लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं. भारी भीड़ रोजाना इस मार्केट में देखने को मिलती थी . इस मार्केट में शॉपिंग करने वाले लोग अपनी गाड़ियां लाते थे. इन गाड़ियों की आवाजाही के चलते ट्रैफिक जाम होता था. इस मार्केट में घंटों लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ता था. इसीलिए मार्केट को ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग भी बनाई गई जिससे लोग गाड़ियां पार्क करके पैदल ही शॉपिंग करने जा सकें. इसके अलावा यहाँ तीन अअतिरिक्त पार्किंग मार्केट में बनाई गई हैं. इसमें दो 90-90 कारों की पार्किंग है और एक 100 स्कूटर और बाइक की पार्किंग है.