गाजियाबाद। जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 5 जनवरी 2020 को डॉ जॉम्बी रेस्टोरेंट, कनॉट प्लेस, दिल्ली में कॉर्डिनेशन टीम की मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें जलेसर क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
कार्यक्रम से पूर्व जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से जलेसर ग्लोबल कॉर्डिनेशन टीम ने अध्यक्ष डा अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में माननीय जनरल (रीटा.) श्री वी.के.सिंह जी, राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को एक पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और जलेसर की सड़क परिवहन व राष्ट्रीय समस्याओं के संदर्भ में पुनः उनसे निवेदन किया।
ततपश्चात कॉर्डिनेशन टीम की मीटिंग का प्रारंभ हुआ, जिसमें विषयों पर चर्चा हुई व निर्णय लिए गए:
सवर्प्रथम जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन के फाउंडर सदस्य श्री रविन्द्र सिंह रावल जी को प्रिंसिपल कमिश्नर, इनकम टैक्स, बनने पर जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन के लोगो, वेबसाइट व कैलेंडर डिज़ाइन के लिए श्री राजकुमार वर्मा जी को बधाई प्रेषित की गई व लोगो का अनावरण किया गया।
जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा जलेसर की समस्याओं व उनके शीघ्र समाधान हेतु 26 जनवरी 2020 को जलेसर में संवाद कार्यक्रम की घोषणा की गई।
फरवरी 2020 में, जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा व जलेसर के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ें सदस्यों के सहयोग से जलेसर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर को प्रस्तावित किया गया।
जलेसर के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन के ट्रस्ट के रूप में गठन व बैंक एकाउंट खुलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।
जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा जलेसर में रह रहे युवाओं में से कुछ युवकों का चुनाव कर, जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन, जलेसर ईकाई के गठन का भी निर्णय लिया गया।
जलेसर क्षेत्र के साहित्यिक विकास को ध्यान रखते हुए जलेसर में साहित्यिक कवि सम्मेलन व होली मिलन समारोह को भी प्रस्तावित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ अतुल कुमार जैन, श्री राजीव गुप्ता सीए, श्री अशोक कुमार जैन सीए, श्री दिलीप भारद्वाज, श्री प्रदीप अग्रवाल सीए, श्री राजकुमार वर्मा, श्री नवनीत जैन, श्री विष्णु सिंघल सीए व श्री संजय दत्त शर्मा।