विदेश

बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका का ‘स्ट्राइक’, टॉप ईरान-इराक कमांडर की मौत

बगदाद । अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. यह दावा इराकी मिलिशिया ने किया. इराकी मिलिशिया ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सोलीमनी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. ईरान समर्थित मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी ने कहा, ‘मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी को मारने के लिए अमेरिकी और इजरायली दुश्मन जिम्मेदार हैं.

इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने 1 जनवरी को अपने सभी सार्वजनिक कांसुलर संचालन (ऑपरेशन्स) को अगले आदेश तक निलंबित करने की घोषणा की थी. यह निर्णय दूतावास पर ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमले के बाद लिया गया.

Image result for air strike in baghdad airport"

दूतावास द्वारा जारी बुधवार को एक बयान में कहा गया, “अमेरिकी परिसर में हुए आतंकी हमले के चलते सभी सर्वाजनिक कांसुलर ऑपरेशन्स को अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है.” समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, “भविष्य की सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है. अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दूतावास से संपर्क न करें.”

इसमें आगे कहा गया, “इराक के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान की राजधानी एर्बिल में अमेरिका का महावाणिज्य वीजा और अमेरिकी नागरिक सेवाओं की नियुक्तियों के लिए खुला है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com