पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम इलाके से कूड़ा उठाने के लिए संसदीय निधि से खरीदा गया ई कचरा गाड़ी के आने का सिलसिला शुरू हो गया. कंपनी ने 4 ई कचरा गाड़ी को कांति नगर वार्ड में लगाया गया है. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन और कांति नगर वार्ड की निगम पार्षद ने ड्राइवर को चाभी देकर कांति नगर वार्ड में ई कचरा गाड़ी को रवाना किया.
इस मौके पर कंचन माहेश्वरी ने कहा कि ई कचरा गाड़ी से गलियों से कूड़ा उठाने में मदद मिलेगी. ई कचरा गाड़ी से उन लोगों तक भी निगम की सेवा पहुंचेगी, जहां निगम की बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही थी. बता दें कि संसदीय निधि से पूर्वी दिल्ली की गलियों से कूड़ा उठाने के लिए करीब 100 ई कचरा गाड़ी खरीदी जाएगी.