नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. देश के कई राज्यों ने एक तरफ जहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब गार्बेज कैफे भी खुलने लगे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को नॉर्थ इंडिया का पहला गार्बेज कैफे खुला, जहां प्लास्टिक वेस्ट दे कर खाना खाया जा सकता है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने द्वारका के एक मॉल के साथ मिलकर यह पहल की है. यहां रिसाइकिल किए जाने लायक प्लास्टिक कचरा देकर अपने मनपसंद रेस्त्रां में मनपसंद खाना लिया जा सकता है.
दरअसल मॉल प्रबंधन ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर अपने यहां फूड कोर्ट में इस तरह की व्यवस्था की है कि जब कोई प्लास्टिक वेस्ट लेकर आएगा तो वजन के हिसाब से उसे कूपन दिया जाएगा. उस कूपन के जरिए वह फूड कोर्ट पर अपने मनपसंद स्टॉल से भोजन प्राप्त कर सकेगा.
इस संबंध में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्लास्टिक वेस्ट को खत्म करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी के तहत नगर निगम ने द्वारका के सेक्टर 23 स्थित एक मॉल में पहला गार्बेज कैफे खोला है.
भूपेंद्र गुप्ता के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम बाकी मॉल से भी संपर्क में है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में अन्य मॉल्स में भी इसी तरह के फूड कोर्ट का सिस्टम लागू किया जाएगा. मॉल के डायरेक्टर ने बताया कि योजना के तहत मॉल की महंगी से महंगी फूड कोर्ट से लंच प्राप्त किया जा सकता है. इसमें मैकडॉनल्ड्स, पिज्जा हट, बर्गर किंग भी शामिल हैं. एमसीडी की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस योजना से प्लास्टिक वेस्ट में कमी आएगी.