नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूली छात्रों को गुस्सा मुक्त करने के लिए सभी स्कूलों में ‘एंगर फ्री जोन’ बनाने की पहल की है. इसको लेकर सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा एक पत्र जारी किया गया है.
जिसमें कहा गया है कि स्कूलों में ‘हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन’ का एक पीरियड अनिवार्य रूप से लगाया जाए. साथ ही सभी स्कूलों में ‘एंगर फ्री ज़ोन’ बनाया जाए, जिसमें शिक्षक बच्चों को गुस्सा नियंत्रित करने के तरीके सिखाएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि दूसरों का गुस्सा किस तरह नियंत्रित किया जा सकता है.
स्कूलों में बनेंगे ‘एंगर फ्री जोन’
बता दें कि सीबीएसई सभी स्कूलों में ‘एंगर फ्री ज़ोन’ बनाने की पहल की है, जिसमें केवल बच्चों की गुस्से पर ही नहीं बल्कि शिक्षक, अभिभावक और अन्य कर्मचारियों के भी गुस्से को नियंत्रण करने की कोशिश की जाएगी. इसको लेकर सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि स्कूल में पढ़ाई के लिए खुशनुमा माहौल बनाने और बच्चों में सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए यह जरूरी है कि बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और गुस्सा न करें. इसलिए स्कूलों में ‘एंगर फ्री ज़ोन’ बनाए जाएं.
सेलफोन से बनाएं दूरी, खुद के साथ बिताए समय
उन्होंने कहा कि ‘एंगर फ्री ज़ोन’ में केवल बच्चों पर ही बल्कि शिक्षकों,अभिभावकों और अन्य स्टाफ मेंबर्स को अपना गुस्सा नियंत्रित करने की कोशिश करनी होगी. इसके लिए जरूरी है कि वह सेलफोन से दूरी बनाकर रखें, गहरी लंबी सांस लें और 20 मिनट का समय खुद के साथ बताएं.