नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को नेता सदन निर्मल जैन ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम का अंतरिम बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान निगम के सभागार में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. जब पक्ष और विपक्ष की दो महिला पार्षद आपस में ही भिड़ गईं और उनके बीच हाथापाई होने लगी.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम का आज अंतिम बजट पेश किया जा रहा था. बजट पेश करने के दौरान विपक्षी दल के पार्षदों की ओर से लगातार नारेबाजी की जा रही थी. इसी क्रम में विपक्षी दल के पार्षद सत्ता पक्ष के आसन के करीब आकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सत्ता पक्ष की एक महिला पार्षद भावना मलिक ने विपक्षी दल की महिला पार्षद रेखा सान्याल को धक्का दे दिया. जिसके बाद वहां का माहौल गरमा गया. हंगामा बढ़ता देख मेयर अंजू कमलकांत के आदेश पर वहां मौजूद मार्शलों ने पार्षदों को अलग किया.
सत्ता पक्ष पर लगाया हाथापाई का आरोप
बजट भाषण समाप्त होने के बाद विपक्षी दल की पार्षद रेखा सान्याल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठा रहे थे. लेकिन सत्ता में काबिज भाजपा के पार्षदों ने मेरे साथ अभद्रता की और उनकी महिला पार्षद भावना मलिक ने मेरे साथ हाथापाई की. मुझे शर्म आती है कि भावना मलिक जो खुद एक स्कूल की प्रिंसिपल हैं, उन्होंने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मैं कमिश्नर से मिलूंगी और इसकी शिकायत करूंगी.