मनोरंजन

बॉलीवुड सिंगर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले- कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है?

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़-फोड़ को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब वर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में उनके इस बयान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने रिएक्शन दिया है, साथ ही उनके लिए एक ट्वीट भी किया है जो खूब वायरल हो रहा है. विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है. विशाल ददलानी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर निशाना साधते हुए लिखा, “कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है? यह विशेषाधिकार की आवाज है, जो यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि वह आम आदमी से कितनी बेहतर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर भारतीय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स का भुगतान करता है. प्रत्येक लेनदेन पर जीएसटी लगाया जाता है. अमीर को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि वो कितना स्पेशल है.”

इसके आगे विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के संबंध में एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “और कोई कितना भी टैक्स दे या न दे…किसी को भी संपत्ति को नष्ट करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी. न ही किसी अधिकारी को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक हमले करने या उन्हें रोकने का अधिकार है.” बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर हुए विरोध प्रदर्शन के लिए कहा था कि जब आप प्रदर्शन करें, तो पहली चीज यह ध्यान रखें कि यह हिंसा में न बदले. हमारी जनसंख्या में से केवल 3-4 प्रतिशत लोग ही टैक्स देते हैं और बाकी लोग उन्हीं पर निर्भर होते हैं. तो आपको किसने बसें और ट्रेन जलाने, देश में हंगामा करने का अधिकार दिया है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com