गाज़ियाबाद। कांग्रेसी पार्षद सुल्तान खारी के देहांत के बाद से खाली चल रही वॉर्ड-58 के पार्षद पद की कुर्सी के लिए अब सियासी घमासान आज से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को नामांकन पत्र जमा कराने का अंतिम दिन है। अभी तक किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। आज बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशी भी नामांकन पत्र जमा करा सकते हैं।
कांग्रेस की उलझन
नगर निगम के वॉर्ड-58 की सीट काफी समय से खाली चल रही है। इस वॉर्ड से पार्षद पद का चुनाव कांग्रेस के चिह्न पर सुल्तान सिंह खारी जीते थे। गत दिनों उनका देहांत हो गया, तब से ही पार्षद पद की कुर्सी खाली चल रही है। कांग्रेस पार्टी यहां से किस को चुनाव मैदान में उतारे इसको लेकर उलझन है। इसी के चलते कांग्रेस अभी पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम नहीं तय कर पाई है। इस वॉर्ड से कांग्रेस से 2 कार्यकर्ता सिंबल मांग रहे हैं। इनमें एक खारी के बेटे विकास और दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा शामिल हैं। नगर निगम सदन में कांग्रेस पार्षद दल नेता जाकिर अली सैफी का कहना है कि संगठन में फेरबदल होने के कारण इनमें से कोई एक नाम तय नहीं हो पाया है। आज ही नाम तय किया जाएगा और इसके साथ ही नामांकन पत्र भी जमा कराया जाएगा।
दूसरी तरफ बीजेपी ने ब्राह्मण पर दांव खेला है। पार्टी ने इस वॉर्ड से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में पवन शर्मा को उतारने का फैसला किया है। आज पवन शर्मा पार्टी के नेताओं के साथ नामांकन पत्र जमा कराएंगे। दूसरी ओर बीएसपी और एसपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।