गाज़ियाबाद

15 दिसंबर को होगा पीसीएस एग्जाम, सॉल्वर गैंग पर होगी नजरें

गाजियाबाद। आगामी 15 दिसंबर को होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट पर हैं. कोई चुक न हो,इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही सॉल्वर गैंग पर नजर रखी जाएगी. जिलाधिकारी ने बैठक कर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को कई निर्देश दिए है. जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीएस परीक्षा को लेकर शासन गंभीर है.

पीसीएस परीक्षा को लेकर प्रशासन सर्तक
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आईटीएस कॉलेज,मोहन नगर में पीसीएस 2019 परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने उद्दबोधन में कहा कि परीक्षा एवं निर्वाचन जैसी संवेदनशील परिस्थितियों में समय की प्रतिबद्धता होना अनिवार्य है. इसलिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक इसकी गंभीरता को समझते हुए नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित कराएं. परीक्षा में सभी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा एवं लगन के साथ करें.

प्रशासन करेंगी मूलभूत व्यवस्था

जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा से पूर्व भ्रमण कर अपने-अपने केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे टॉयलेट, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार, परीक्षार्थियों के सामान रखने की व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण चीजों सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सॉल्वर गैंग से सतर्कता पर नजर रखेगा प्रशासन

उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं होनी चाहिए. पेपर लीक किसी भी प्रकार से नहीं होना चाहिए और सॉल्वर गैंग से सतर्कता बनाते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं.अपर जिलाधिकारी प्रशासन (गाजियाबाद) ने जिलाधिकारी को पूर्ण आश्वासन दिया कि आपके निर्देशों में इस परीक्षा को नकल विहीन और शांति रूप से संपन्न कराया जाएगा.

कई आला अधिकारी शामिल
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, पुलिस अधीक्षक यातायात, उप जिलाधिकारी मोदीनगर, नगर मजिस्ट्रेट, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com